फर्रुखाबाद: रोडबेज चालक के द्वारा एआरएम को फोन कर सहायता मांगना मंहगा पड़ गया| सहायता की जगह उसे गाली-गलौज कर परिचालक को गोली मारने की धमकी दी गयी| जिसका आडियो सोशल मीडिया पर वायरल होनें से हडकंप मच गया है| रोडबेज कर्मी साथी के अपमान को लेकर आन्दोलन की राह पकड़ने की रणनीति बना रहे है|
फर्रुखाबाद डिपो के नियमित चालक राम शरन सिंह नें क्षेत्रीय प्रबन्धक को भेज गये पत्र में
कहा है कि वह बस लेकर फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रहा था| लेकिन वापस आते समय गभाना के निकट बस खराब होनें से सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक अंकुर विकास को फोन कर सहायता मांगी| जिस पर एडीआरएम अभद्रता करने लगे| फोन पर ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गोली मारने तक की धमकी दे डाली| जिसका आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| साथी का अपमान होंने से रोडबेज कर्मियों में आक्रोश है| जल्द ही वह आन्दोलन की राह पकड़ सकते है| रोडबेज कर्मियों नें एडीआरएम के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यदि कार्यवाही नही हुई तो रोडबेज कर्मी आन्दोलन की राह पकड़ सकते है|
एआरएम नें बताया कि जो आडियो सुनाया जा रहा है वह 1.17 मिनट का है| जबकि पूरा आडियो 4 मिनट का है| रोडबेज के कुछ नेताओं के बहकाबे में आकर उसने आडियो एडिट करके डाला है| कभी कभी समझाने में इस तरह के शब्द निकल जाते है|