फर्रुखाबाद:(कायमगंज) चर्चित डॉ० बिलाल हत्याकांड के फरार चल रहे शूटर के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी| जिसमे पुलिस की गोली से शातिर जख्मी हो गया| वही कस्बा चौकी इंचार्ज और स्वाट टीम के सिपाही के भी गोली लगी|
कोतवाली क्षेत्र के ग्रामअहियापुर निवासी डॉ० बिलाल को उनके ही अस्पताल में घुसकर गोली से मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस नें बीते दिन ही घटना का खुलासा किया| जिसमे एक ह्त्यारोपी रामौतार पुत्र जयवीर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था| लेकिन उसके अन्य 7 साथियों की पुलिस तलाश में थी|
शुक्रवार की शाम कोतवाली प्रभारी जेपी शर्मा और स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित को सूचना मिली की डॉ० बिलाल हत्याकांड में फरार शातिर किलर राहुल यादव पुत्र राजू उर्फ़ राजकुमार अपने तीन साथियों के साथ बाइक से जा रहा है| जिसके बाद स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित, प्रभारी निरीक्षक जेपी शर्मा, कस्बा चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार भारती सिपाही सूरज आदि के साथ ने शातिर की बिराइमपुर बलीपुर रोड तिराहे के निकट घेराबंदी कर ली|
पुलिस के अनुसार पुलिस से अपने को घिरा हुआ देख शातिर नें ताबड़तोड़ गोली चला दी| जबाब में पुलिस नें भी फायरिंग की| पुलिस की गोली शातिर राहुल के पैर में लगी| जबकि शातिर की गोली से कस्बा चौकी इंचार्ज के हाथ और स्वाट टीम के सिपाही सचेन्द्र कुमार के पैर में गोली लगी| पुलिस को चकमा देकर राहुल के दो साथी फरार हो गये| राहुल को पुलिस नें दबोच लिया| शातिर के साथ ही घायल कस्बा चौकी इंचार्ज के साथ ही घायल स्वाट टीम के सिपाही को सीएचसी भर्ती किया गया|
सूचना मिलने पर एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, एएसपी त्रिभुवन सिंह आदि ने घटना स्थल का निरीक्षण किया| एएसपी नें जेएनआई को बताया कि मुठभेड़ हुई है| जिसमे बिलाल हत्याकांड के एक और आरोपी को मुठभेड़ में पकड़ा गया है| पुलिस के भी गोली है| वह सीएचसी पंहुच रहे है|