प्रशासन ने सफल कराया काशीराम का जन्म दिवस समारोह

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस एवं एआरटीओ विभाग के सहयोग से जुटाई गई भीड़ में मान्यवर काशीराम जी का ७७ वां जन्म दिवस काफी धूम-धाम से मनाया|

नेकपुर स्थित मनोज अग्रवाल के बाग़ में काफी बड़ा पांडाल लगाकर कुर्सियां डाली गयीं थी| जिसमे एआरटीओ विभाग एवं थाना पुलिस के द्वारा उपलब्ध कराये गए डग्गामार वाहनों आदि से पूरे जिले से कार्यकर्ताओं को लाया गया| समारोह में जिलाध्यक्ष रामानंद प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी, विधायक कुलदीप गंगवार, मनोज अग्रवाल, नागेन्द्र शाक्य, गंगाराम जाटव, नागेन्द्र सिंह राठौर, नदीम फारुखी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे|

वक्ताओं ने बसपा सरकार के गुणगान करते हुए कहा कि काशीराम की मेहनत से ही कई बार प्रदेश में बसपा की ही सरकार बनी है| अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं उपेक्षित वर्गों की तरक्की बसपा सरकार में ही है|

कार्यक्रताओं की प्यास बुझाने के लिए बालिनटियर फ़ोर्स के जवानों ने पानी के पाउच बांटे| पाउच को हांसिल करने के लिए आपस में छीना-झपटी भी हुयी|

शांति एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, कोतवाली फतेहगढ़ के इंस्पेक्टर एचबी सिंह, एसओ मऊदरवाजा अतर सिंह, टीएस आई दिनेश कुमार यादव आदि अनेकों सिपाही डटे रहे|