आढतियों पर मुक़दमे वापस होने के वायदे पर आलू मंडी की हड़ताल ख़त्म

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सातनपुर मंडी के सभापति हरीशंकर मजिस्ट्रेट के आढ़तियों के मुक़दमे वापस होने के वादे पर आलू मंडी की हड़ताल ख़त्म कर डी गई इसके बाबजूद भी आज करीव ५० फीसदी व्यापार प्रभावित हुआ| पूर्व घोषणा के तहत आज सुबह से ही मंडी का गेट बंद कर आलू की खरीद परोख्त नहीं की गई|

मंडी के सभापति हरीशंकर मजिस्ट्रेट ने आडतियो की समस्याए सुनी और आढतियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कोतवाली फर्रुखाबाद में दर्ज मुक़दमे को वापस लेने का वायदा किया जाम की समस्या को दूर करने के लिए १५ मार्च से ४ गार्ड लगाने का निर्देश दिया|

आलू आढती के एशोसिएशन के अध्यक्ष सन्नू गंगवार ने कैंटीन का ठेका ख़त्म करने की मांग करते हुए कहा कि ठेके की आढ़ में अराजकतत्व मंडी में आते है| करीव ११ बजे मंडी का कारोवार शुरू हो गया इस दौरान मंडी सचिव एचवी सिंह आढती शैलेन्द्र यादव,सतीश वर्मा,जयवीर सिंह यादव, आदि आढती व कर्मचारी मौजूद रहे|

सचिव श्री सिंह ने बताया हड़ताल से करीव २० प्रतिशत ही कारोवार प्रभावित हुआ है|