फर्रुखाबाद : कचेहरी फतेहगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का सुबह विधिवत शुभारम्भ हुआ। इसके तकरीबन एक घण्टे बाद ही अधिवक्ताओं के हुजूम नें पंहुचकर हंगामा कर लोक अदालत का बहिष्कार कर दिया।शनिवार को सुबह लोक अदालत का विधिवत जिला जज जयश्री अहूजा ने न्यायिक अधिकारियों के साथ शुभारम्भ किया। लोक अदालत का कार्य चल रहा था उसी समय तकरीबन दो दर्जन से अधिक अधिवक्ता लोक अदालत पँहुचे। उन्होंने बीते दिन अधिवक्ता सुनील दिवाकर के साथ पूर्व एआरटीओ सुधेश तिवारी के द्वारा मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज ना होने के विरोध में प्रदर्शन कर लोक अदालत का बहिष्कार कर दिया।
हंगामे की सूचना पर एसपी डॉ०अनिल कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, एडीएम विवेक श्रीवास्तव, सीओ,सिटी मुन्ना लाल गौड़ कई थानो का फोर्स मौके पर आ गया। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बार के महासचिव संजीब पारिया से फोन पर वार्ता की। बार महासचिव ने बताया जिलाधिकारी से वार्ता हुई है।