फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्टेशन पर बीती रात बाहन स्टैंड पर रसीद न कटाए जाने को लेकर हुई मारपीट में दरोगा सादा कपड़ों में मारपीट के दौरान पिट गए| गुस्साए दरोगा गयाप्रसाद हमलावर को बाहन में डालकर थाने ले जा रहे थे| भयभीत हमलावर ने बाहन से कूद कर जान बचाई|
थाना राजेपुर में तैनात दरोगा गयाप्रसाद वर्मा बीती रात ११ बजे बुलेरो से फतेहगढ़ स्टेशन गए| चालक का बाहन स्टैंड पर रसीद कटाने को लेकर विवाद हो गया| गयाप्रसाद ने रसीद कटवाने का विरोध किया इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई बेल्टें तक चलीं|
थोड़ी देर बाद दरोगा गयाप्रसाद सिपाहियों को लेकर गया जिन्होंने दुर्गा कालोनी निवासी विनय पाण्डेय उर्फ़ बिन्नू को पकड़ लिया| पुलिस को देखते ही बिन्नू का साथी तेजा आदि भाग गए| दरोगा जी बिन्नू को बाहन में डाल कर ले गए| उन्होंने बिन्नू को धमकाया कि थाने चलने पर तुम्हारी अकल ठिकाने लगायेगे और तुम्हे जेल भेजेंगे|
पिटाई के भय से बिन्नू वाहन से कूद कर भाग गया| उसने फोन पर परिजनों को जानकारी दी कि मेरा अपहरण हो गया है| बिन्नू के पिता रामरतन पाण्डेय सुबह शिकायत करने पुलिस अधीक्षक के बंगले पर पहुंचे| जब उन्हें पता चला कि बिन्नू घर आ गया है तो वह वापस लौट आये|
बताया जाता है कि दरोगा जी अपनी प्रेमिका को लेने गए थे| राजेपुर के एसओ अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि गयाप्रसाद बीती रात होटल पर खाना खाने गए थे वहां उनका किसी से झगडा हो गया था| उस युवक को पकड़कर ला रहे थे तो वह रास्ते से भाग गया|
राजेपुर के एसओ अशोक पाण्डेय ने बताया कि गयाप्रसाद बीती रात होटल पर खाना खाने गए थे वहां उनका किसी से झगडा हो गया था| स्टेनो श्री वर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है|