दहेज ना मिलने पर विवाहिता को नजराने में तीन तलाक

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(ब्यूरो) विवाहिता के परिजनों के द्वारा दहेज ना देंने से खफा पति नें तीन तलाक दे दिया| विवाहिता के पिता नें पुलिस के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज ना करने और फर्जी निस्तारण कराने का आरोप लगाकर एसपी को शिकायती पत्र सौपा है| एसपी नें जाँच के आदेश दिये है| जबकि पुलिस का कहना है कि विवाहिता की तरफ से तहरीर ही नही मिली तो मुकदमा कैसे दर्ज किया जाये|
थाना जहानगंज के ग्राम जँहागीरपुर निवासी मुस्तकीन पुत्र इमत्याज खां नें बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा को शिकायती पत्र दिया| जिसमे उसने कहा है कि पुत्री नजराना को उसके पति मेहराज आलम जेठानी रीना, जेठ तनवीर, सास आकिला, ननद कैसरजंहा व कमरजहाँ नें दहेज में बाइक व सोने की चेन ना मिलने के कारण नजराना के छह महीने के पुत्र व जेवरात लेकर घर से भगा दिया| जिसकी शिकायत थाना जहानहगंज में की थी| लेकिन कोई कार्यवाही नही की गयी| जिसके बाद आईजीआरएस पर 5 अगस्त को शिकायत दर्ज करायी|
मुस्तकीन का आरोप है कि जिसमे जाँचकर्ता दारोगा विश्वनाथ आर्य, सीओ राजवीर सिंह व हल्का इंचार्ज व तत्थाकालीन थानाध्यक्ष जहानगंज नें फर्जी समझौता लिखकर फर्जी निस्तारण कर दिया| जब जानकारी हुई तो 24 अगस्त को सीएम दरबार में पेश हुआ| 31 अगस्त को पुलिस कर्मी नें फोन कर कार्यालय बुलाया लेकिन जब कार्यालय आया तो कोई काम नही बना|
थानाध्यक्ष अंगद सिंह नें बताया कि पीड़ित नें अभी तक तहरीर थानें में नही दी| यदि तहरीर आती तो मुकदमा शत-प्रतिशत लिखा जाता| शिकायत में मामला जनपद कन्नौज (सौरिख) का निकला| जिस पर जाँच अधिकारी नें लिखकर भेज दिया| पुलिस कई बार पीड़ित के घर भी जा चुकी है लेकिन अभी तक तहरीर नही आयी है | तहरीर मिलने पर मुकदमा तत्काल लिखा जायेगा|
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें बताया कि पहले इस मामले में महिला नें थानें में ससुराल वालों के खिलाफ साधारण शिकायत की थी| जो मामला पुलिस नें निपटा दिया था| पूर्व की शिकायत में तलाक की बात नही आयी थी| अब यह मामला संज्ञान में आया है| कार्कयवाही करायी जायेगी|