फर्रुखाबाद: एजूकेशन मूवमेंट सोसाइटी के कार्यक्रम में पंहुचे यूपी के पूर्व डीजीपी रिजवान अहमद नें मेधावियों को सम्मानित किया| इसके साथ ही साथ उन्होंने नौनिहालों से कहा कि वह तालीम के साथ ही साथ अपनी तरबियतको भी बेहतर बनाएं|
फतेहगढ़ के कोतवाली रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित संस्था का कार्यक्रम का आगाज तिलावत-ए- कलाम पाक से किया गया| मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी नें लगभग
220 से अधिक मेधावियों को सम्मानित किया| उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की बिना मंजिल की परवाह किये मेहनत करें कामयाबी जरुर मिलेगी| उन्होंने कहा नौनिहाल प्रशासनिक सेवा की तैयारी करें| और आईएएस और आईपीएस बनें| उन्होंने कहा कि तालीम के साथ ही साथ अपनी तरबियत को भी बेहतर बनायें ताकि तालीम और तरबियत दोनों से जिन्दगी गुलजार बने|
संस्था के सचिव समीउल्ला सिद्दीकी, शहीद अशफाक उल्ला खां के पौत्र अशफाक ने भी विचार रखे| इसके साथ ही आईएएस में चुनी गयी बुशरा और पीसीएस जे में चुने गये प्रियल शर्मा, आरती मौर्य, रिषभ चतुर्वेदी, पारस यादव को भी सम्मानित किया गया| डॉ० अनवार अहमद, मो० उमर खां, असलम अब्बासी, अनवर जमाल सिद्दीकी, खुर्शीद आलम आदि रहे| संचालन अफजल हुसैन नें किया|