फर्रुखाबाद: रेलवे इस्टेशन फर्रुखाबाद का निरीक्षण करने पंहुचे पूर्वोतर रेलवे इज्जत नगर मंडल के एडीआरएम अजय वाष्णेय ने जीआरपी कालोनी अक्टूवर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये|
कासगंज से पैसेंजर ट्रेन से सुबह लगभग लगभग 7 बजे फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर पंहुचे एडीआरएम ने दो करोंड रूपये के वजट से निर्मित हो रहे माल गोदाम का अबलोकन किया| जिस पर उन्हें पानी की तरावट ठीक नही मिली| जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने निर्माण में उचित तराई करने के निर्देश दिए| इसके साथ ही जीआरपी की निर्माणाधीन कालोनी को भी एडीआरएम नें देखा| उन्होंने कहा सही मानक में निर्माण कराया जाए| उन्होंने जीआरपी कालोनी का निर्माण अक्तूबर तक कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये|
इसके साथ ही साथ उन्होंने प्लेटफ़ार्म आदि का भी निरीक्षण भी किया| उन्होंने कहा कि जल्द ही विधुत संचालित ट्रेनें मथुरा और कानपुर की तरफ चलेगी|
इस दौरान स्टेशन मास्टर योगेन्द्र सिंह, वाणिज्य निरीक्षक अबध बिहारी, चीफ इंजीनियरिंग धर्मसिंह मीना आदि रहे|