फर्रुखाबाद: गणेश चतुर्थी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न मंदिरों और समितियों ने गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया गया। नगर में धूमधाम के साथ गणपति बप्पा की मूर्ति की लगभग 146 जगह प्रतिमा की स्थापना की गई।
गणेश चतुर्थी के साथ ही नगर में घर-घर गणेश विराज चुके है। हर वर्ष गणपति बप्पा मोरिया की धुन पर भक्तों ने गाजे बाजे के साथ फटाका फोड़ कर शहर के पमुख मोहल्लों में गणपति की प्राण प्रतिष्ठा की।
इसके साथ ही साथ नगर नेहरु रोड पर कटरा डौरुनाथ में जय गणेश कमेटी ने स्थापना की, बाग रुस्तम, सेनापति, राजीव गाँधी नगर, सुनार वाली गली बढ़पुर, गंगा नगर कालोनी, बूरा वाली गली, कादरी गेट तिराहा, सुतहट्टी बाजार, छक्का नाजिर कूंचा, साक्षी आश्रम श्याम नगर, बीबीगंज, दीनदयाल बाग, बजरिया शालिग्राम, लोहाई रोड, नूनहाई कटरा सहित लगभग 146 जगह स्थापना की गयी| वही जनपद में सभी जगह देखें तो लगभग 200 जगह गणपति स्थापना की गयी है|