फर्रुखाबाद: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्य मौलाना डॉ.यासीन अली उस्मानी नें कहा कोर्ट पर उन्हें पूरा भरोसा है और उन्हें यह यकीन भी है कि अयोध्या विवाद का फैसला मुस्लिमों के हक में ही आयेगा|
नगर के मोहल्ला सूफी खां स्थित दरगाह हुसैनिया मुजीबिया में एक कार्यक्रम में शामिल होनें आये डॉ० यासीम नें पत्रकारों से कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाया जाना केंद्र सरकार के एजेंडे में था| अब मामला कोर्ट में है| फ़िलहाल 370 पर कुछ भी प्रतिक्रिया देनें से साफ़ इंकार कर दिया|
उन्होंने कहा कि तीन तलाक मुस्लिमों पर सरकार का थोपा हुआ कानून है| सरकार ने कानून बनाने से पहले किसी भी मुस्लिम कमेटी और समाज से राय नही ली| कानून बनने से पूर्व देश की दो करोड़ 80 लाख मुस्लिम महिलाओं नें सरकार को लिखकर दिया की उन्हें यह कानून नही चाहिए लेकिन उसके बाद भी सरकार जबरन कानून ले आयी| मुस्लिम समाज इस कानून को कभी भी नही मानेगा| सरकार केबल वोट बैंक की राजनीति कर रही है|
वही उन्होंने कहा कि राममन्दिर विवाद सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है| उन्हें देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है| कोर्ट का फैसला वह शत प्रतिशत मानेंगे| लेकिन उन्हें यह भी भरोसा है कि फैसला मुस्लिम समाज के पक्ष में ही आयेगा| इस दौरान सज्जादानशीन कारी शाह फसीह मुजीबी, हिलाल मुजीबी, दिलदार हुसैन आदि रहे|