पुरानी बातें भूल नये सिरे से करें शुरूआत: सीएमओ

Uncategorized

फर्रुखाबाद|| मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पीके पोरवाल ने आज लोहिया अस्पताल के डाक्टरों को सख्त हिदायत दी कि वे किसी भी सूरत में दो बजे से पहले ओपीडी न छोड़ें। उन्होंने कहा कि मरीज देखने का काम प्राथमिकता से होना चाहिए।

डॉ. पोरवाल ने कहा कि पुरानी बातें भूलकर नयी शुरूआत करनी है। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी बार्ड को खाली पड़े महिला बार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है जहां मरीजों को भी शिफ्ट कर दिया गया| महकमे ने जिला अस्पतालों से डाक्टरों की मासिक रिपोर्ट भेजने के आदेश जारी किए हैं।

उन्होंने कहा कि अब डाक्टरों को बताना होगा कि उन्होंने कितने मरीजों का और किन-किन बीमारियों का इलाज किया। वहीं ईएनटी और सर्जरी के डाक्टरों को महीने में 50 आपरेशन करना अनिवार्य कर दिया गया है। सीएमओ ने बताया कि कुछ डाक्टर मानक के अनुसार आपरेशन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डाक्टरों को अपने कार्यों में बिलकुल ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए|