फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मिड-डे मील टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित हुई| जिसमे कमीयां मिलने पर बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारीयों की डीएम नें जमकर क्लास लगा दी | इसके साथ ही उन्होंने कहा यदि जिस भी विद्यालय में छात्र हाथों पर मिड-डे मील तो सम्बन्धित हेड मास्टर पर कार्यवाही की जायेगी|
जिलाधिकारी नें खंड शिक्षा अधिकारी से जबाब तलब किया है कि प्रत्येक माह टास्क फ़ोर्स की बैठक प्रतिमाह क्यों नही आयोजित हो है| उन्होंने फटकार भी लगायी| डीएम खाद्य सुरक्षा अधिकारीयों को निर्देश दिये कि वह एमडीएम गुणवत्ता, जिला अस्पताल में भोजन की गुणवत्ता आदि की जाँच करें| बैठक में जानकारी दी गयी कि 22 विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में व 14 विद्यालय शहरी क्षेत्र से लगातार एमडीएम बनने की सूचना प्राप्त नही हो रही है |जिस पर डीएम ने बीएसए रामसिंह को कार्यवाही के निर्देश दिये|
डीएम ने कहा कि जिन विद्यालयों में बर्तनों की कमी है उन विद्यालयों में बर्तनों की व्यवस्था करायी जाए| यदि किसी भी विद्यालय में छात्र हाथ में रखकर भोजन मिले तो हेडमास्टर पर निलम्बन की गाज गिरेगी| इसके साथ ही विद्यालय में कमियां पाए जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के सख्त निर्देश बीएसए को दिये|
22 विद्यालयों में नही किया जा रहा दूध व फल वितरण
जिलाधिकारी को खंड शिक्षा अधिकारी बेगिश गोयल नें बताया कि कुल 22 विद्यालय है जिनमे दूध व फल वितरण नही किया जा रहा है| डीएम सभी 22 विद्यालय की सूची एमडीएम टास्क फोर्स समिति को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये|
सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद, जिला विकास अधिकारी, सीएमओ डॉ० चद्र शेखर आदि रहे|