आधा दर्जन घरों में चोरी की वारदात

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कंपिल/मोहम्मदाबाद, नगर) बीती रात चोरों नें अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देते हुए छह  घरों में चोरी को अंजाम दिया| घटना के बाद पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है|
थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम दीपपुर नगरिया निवासी अशोक कुमार पुत्र परमेश्वरी के घर में  घुसे चोरों ने करीब 60 हजार रुपये के सोने के जेवर व बेटी के इलाज के लिए रखे 16 हजार रुपये की नगदी चुरा ली। ग्राम पंचायत पुरौरी हथवाया निवासी राजेंद्र पुत्र रामचंद्र के घर में बीती रात को चोर दीवार फांदकर प्रवेश कर गए। उस समय राजेंद्र अपने परिवार के साथ छत पर सो रहे थे और परिवार के कुछ लोग घर के किनारे बने घेर में सो रहे थे। रात को किसी पहर चोर दीवार फांदकर घर में घुस आए। चोरों ने दो कमरों का ताला तोड़कर बक्सों से सोने की चेन, चार जोड़ी कुंडल, सोने के कंगन, हार, मांगबेंदी मटर माला , कई जोड़ी पायल , कीमती कपड़े व पैंतीस हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। दीपपुर नगरिया राजेंद्र मिश्रा के घर में चोरों ने नकब लगाना शुरू किया। खटपट की आवाज आने पर सभी लोग जाग गये और शोर मचाना शुरू कर दिया।प्रभारी निरीक्षक झांझनलाल सोनकर ने बताया की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम चौखडिया पखना निवासी सुधीर पुत्र श्रीकृष्ण परिहार के घर चोर पीछे से घर की छत पर आ गये| उन्होंने घर में रखे 50 हजार रूपये और जेबरात चोरी कर लिए| घटना की सूचना पर डायल 100 ने जाँच पड़ताल की| इन्ही के परिवारी मुरारी परिहार के घर ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया| लेकिन मुरारी अपने परिवार के साथ मैनपुरी में रहते है| इस लिए उनके आने पर चोरी गये सामान का पता चल सकेगा|
शहर कोतवाली क्षेत्र के घोडा नखास वाल्मीकि मन्दिर के निकट निवासी विद्यार्थी परिषद पदाधिकारी के घर चोरों ने नकदी मोबाइल और जेबरात साफ़ कर दिये| अशोक कुमार ने दी गयी तहरीर में कहा है कि तीन जोड़ी पायल, अंगूठी सोनें की, 4300 रूपये आदि सामान चोरी कर लिया गया| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|