फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) बच्चा चोरी की फर्जी सूचना फैलाकर माहौल खराब करने के आरोप में पुलिस ने चौकीदार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया| जंहा से उसे जेल भेज दिया गया|
थाना क्षेत्र के गांव ललोर निवासी पप्पू चतुर्वेदी अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र को दवा दिलाकर गाँव वापस बाइक से लौट रहे थे| उनकी बाइक के पीछे गाँव का ही बाबा सूरजपाल भी बैठा था| स्वास्थ्य ठीक ना होनें के चलते पप्पू नें अपने पुत्र को बाबा की गोद में दे दिया| तीनो बाइक सबार जब गांव चिलसरा के पास से गुजर रहे थे तो चौकीदार भूरे ने उन्हें देखा| उसने अफवाह फैला दी की बाबा बच्चे को पकड़ कर ले जा रहा है|
इसी के चलते मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी| मामले की जानकारी मिलने पर चिलसरा चौकी इंचार्ज कौशलेंद्र गौतम रामापुर जसु तक गये| उन्होंने बाइक सबार पप्पू को रोंक लिया| पुलिस के जानकारी करने पर पता चला की बाइक चालक पप्पू का पीछे बैठा डेढ़ वर्षीय पुत्र ही है| जानकारी झूठी निकलने पर पुलिस ने चौकीदार को दबोच लिया| पुलिस नें उसे अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया| उसे न्यायालय में पेश किया गया| जंहा से उसे जेल भेज दिया गया|
प्रभारी निरीक्षक रामबाबू नें बताया की चौकीदार को बच्चा चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया उसे जेल भेज दिया गया है|