एआरटीओ ने आधा दर्जन अज्ञात अधिवक्ताओ पर दर्ज कराया केस, वकील नें कराया मेडिकल

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद: बीती देर रात पुलिस ने आधा दर्जन अधिक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच भी शुरू कर दी| वही एक अधिवक्ता नें अपना मेडिकल भी कराया है|
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) सुधेश तिवारी नें पुलिस को पांच-छह अधिवक्ताओं के खिलाफ मारपीट करने आदि की तहरीर दी| पुलिस ने देर रात आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 504, 332, 506, 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| मुकदमें कि जाँच उपनिरीक्षक रामरतन सिंह को सौपी गयी है|
वही एआरटीओ सुधेश तिवारी के खिलाफ तहरीर देनें वाले अधिवक्ता आनन्द अग्निहोत्री पुत्र उमाशंकर अग्निहोत्री निवासी  गंगा नगर नें लोहिया अस्पताल में 3:45 पर अपना खुद मेडिकल कराया| ईएमओ प्रशांत सेंगर ने अधिवक्ता का मेडिकल किया| ईएमओ के मुताबिक अधिवक्ता के हाथ, कोहनी, घुटने सहित चार चोटे मिली है|