फर्रुखाबाद: जिले के बैंकों में लगातार शुक्रवार से तीन दिनों तक छुट्टी रहेगी। इससे खाताधारकों के अलावा व्यापारियों का लेनदेन नहीं हो पाएगा। ऐसे में मात्र एटीएम का सहारा ही लेना पड़ेगा, अगर वह धोखा दिया तो लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
बताते चलें कि शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व होने के कारण पूरे देश में सरकारी कार्यालय, बैंकों में अवकाश रहेगा। ऐसे में लोगों को बैंक से रुपये नहीं मिलेंगे उन्हें एटीएम का ही सहारा लेना पड़ेगा। इसी तरह दूसरे दिन शनिवार को बैंक में अवकाश रहता है क्योंकि माह के चौथे शनिवार को बैंक बंद रहता है। तीसरे दिन रविवार को तो अवकाश पूर्ण रूप से रहता ही है। लगातार तीन दिन बैंकों में अवकाश रहने के कारण छोटे व्यापारियों के साथ आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। एटीएम से रुपये लेने को जुटेंगे लोग
बैंकों का अनवरत तीन दिनों तक बंद होने के कारण एटीएम मशीनों से रुपये लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगेगी। हालांकि ऐसे में लगातार रुपये निकलने के कारण एटीएम रुपये देना कर बंद देते हैं। इसके कारण लोगों को परेशानी होती है। अक्सर देखा जाता है कि दो या तीन दिन की छुट्टी होने पर एटीएम से रुपये न मिलने के कारण खाताधारक एक दूसरे एटीएम का चक्कर लगाने को विवश होते हैं।