गाय का सफल सीजेरियन आपरेशन कर बछड़ा निकाला

Uncategorized

गोरखपुर|| डाक्टर भगवान् का दूसरा रूप होता है वह मनुष्य हो चाहे जानवर उसको नया जीवन देना उसका कर्तव्य होता है| ऐसा ही एक वाक्या है जिसमे डाक्टर ने गाय का सीजेरियन आपरेशन कर उसकी व बछड़े की जिन्दगी बचा ली|

जनवरी 2011 की 31 तारीख को गोरखपुर के बिछिया इलाके में सुदर्शन पाल की कीमती फ्रीजियन गाय के बच्चेदानी में फंसा बछड़ा जब 12 घंटे की मशक्कत के बाद भी नहीं निकला तब पशुपालन विभाग के तीन पशुचिकित्सकों डा. जी. एम. अंसारी, डा. ओ. पी. सिंह एवं डा. राकेश कुमार की टीम ने सीजेरियन आपरेशन के द्वारा फंसे बछड़े को निकाल कर गाय की जान को बचाने में सफलता पायी ।

मालूम हो कि गाय में सीजेरियन का आपरेशन अभी तक पशुचिकित्सा महाविद्यालयों में ही होता रहा है। आपरेशन लगभग दो घंटे तक चला । आपरेशन की ऩौबत बछड़े का सिर बच्चेदानी में टेढ़ा होकर फंस जाने के कारण आयी। आपरेशन के बाद गाय पूर्णतया सामान्य है । पशुचिकित्सकों के अनुसार, आपरेशन के बाद भी गाय पुनः सामान्य रूप से गर्भधारण कर सकेगी । सफल आपरेशन कर गाय की जान बचाने के लिए उपनिदेशक डा. मार्कण्डेय ने टीम को बधाई दिया है।