धरी रह गयी स्वागत की तैयारियां, फर्रुखाबाद को नहीं मिला मंत्री

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: मीडिया में सब कुछ मैनेज करने के बाद भी फर्रुखाबाद में मंत्रिपद नहीं मिला| लखनऊ की मीडिया में फर्रुखाबाद से भी मंत्री होने की खबरे छपने के बाद मंगलवार देर रात तक समर्थक स्वागत की तैयारियों के सन्देश भेजते रहे| चापलूसी की हद तो तब हो गयी जब एक भक्त ने खनन मंत्र्यालय का पद भी लिख कर भेज दिया| फिलहाल बुधवार सुबह 11 जब राजभवन में मंत्रिपद की शपथ लेने वालो के नामो की घोषणा हुई और उसमे फर्रुखाबाद के किसी विधायक का नाम नहीं निकला तो सारा खुमार उतर गया|

दरअसल कन्नौज से अर्चना पाण्डेय के इस्तीफे के बाद केवल कयास लगाये जा रहे थे कि फर्रुखाबाद के किसी विधायक को मंत्रीपद से नवाजा जा सकता है| केवल कयासों की दम पर अब शाह की भाजपा में कुछ कर बैठना फजीहत कराने से बढ़कर कुछ नहीं है ये इस बार साफ़ हो गया है| भाजपा में अब वो दौर नहीं रहा और न ही हवा में राई का पहाड़ बनाने का समय है| सोचने वाली बात है कि गर पैठ होती तो सूचना सटीक होती| मगर सिर्फ मीडिया में नाम छपवाकर अब माहौल नहीं बनेगा और कुछ करना पड़ेगा ये बात साफ़ तौर पर जाहिर होती नजर आई योगी मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार में|