जरूरत पड़ी तो फिर करेंगे आंदोलन: मुलायम

Uncategorized

इटावा|| समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने जरूरत पडऩे पर उत्तर प्रदेश में सरकार के खिलाफ और सघन आंदोलन चलाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मायावती के इशारे पर जुल्म करने वाले अफसरों की सूची तैयार होते ही वह उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर अदालत का सहारा लेंगे।

यादव ने कहा कि गत सात मार्च को संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना होने से राज्य सरकार द्बारा उन्हें कथित तौर पर रोकने के मामले में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार कोई निर्णय जरूर लेंगी। सपा प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा कि सपा द्बारा सरकार की नीतियों के खिलाफ गत सात से नौ मार्च तक चलाया गया आंदोलन सपा का नहीं बल्कि जनता बनाम बसपा की मुहिम थी।

यादव ने कहा, ‘‘हम अत्याचार के खिलाफ जनता के सवालों को लेकर लड़ते रहेंगे। सपा कार्यकर्ता किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं। अगर जरूरत पड़ी तो सरकार के खिलाफ फिर आंदोलन किया जाएगा और इस बार यह आंदोलन गांव-गांव तक चलाया होगा। हम जल्द ही अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं का सम्मेलन बुलाकर उनसे इस बारे में विचार-विमर्श करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मायावती के इशारे पर जुल्म-ज्यादती कर रहे अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जरूरत पडऩे पर अदालत का सहारा लिया जाएगा।