मनरेगा फर्जीवाड़े की जांच: 13 को उतरेगी अधिकारियों की फौज

Uncategorized

फर्रुखाबाद, मुख्यविकास अधिकारी चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में मनरेगा योजना के अंतर्गत कराये गये कार्यों की जांच के लिये आगामी 13 मार्च को अधिकारियों को गांव में भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को 13 मार्च को प्रातः 9 बजे विकास भवन सभागार बुलाया गया है, वहीं से इन अधिकारियों को उनसे संबंधित ग्रामों की सूची उपलब्ध करायी जायेगी। सभी अधिकारियों को उसी दिन सांय 5 बजे तक सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध करानी होगी। श्री त्रिपाठी ने बताया कि सत्यापन कार्यक्रम प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास के निर्देश पर कराया जा रहा है।