पुलिस ने किया पंचशील के परिवार का उत्पीडन

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: बीते 1 अगस्त को बढ़पुर फायरिंग कांड में जेल गये पंचशील के समर्थन में एक बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे पुलिस की कार्यवाही की कड़ी निंदा की गयी| पुलिस कार्यवाही के नाम पर केबल आरोपी के परिवार का उत्पीडन करार दिया गया|
नगर के रेलवे रोड स्थित एक होटल में लोधी महासभा की एक बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे कहा गया कि आरोपी पंचशील राजपूत की पत्नी पूर्व व्लाक प्रमुख उर्मिला राजपूत (अलका) व पंचशील के पिता यशभारती पुरस्कार से सम्मानित को पुलिस ने पांच दिन अकारण ही हिरासत में रखा|
बैठक में आरोप लगाये गये कि आरोपी पंचशील की पत्नी उर्मिला उर्फ़ अलका को एक ही कुर्सी पर पांच दिन तक बैठाए रखा| जबकि अलका का बड़ा आपरेशन हुआ था और उसे चिकित्सकों ने आराम करने की सलाह दी थी|
आरोपी की गिरफ्तारी की जगह पुलिस परिवार के सदस्यों का उत्पीडन करती रही| तीन दिन में आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिये 25 हजार का ईनाम घोषित कर पुलिस ने अपनी नाकामी छुपाने का प्रयास कर रही थी|
आरोप यह भी लगा कि एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें भी उर्मिला और डॉ० रामकृष्ण राजपूत के पांच दिन तक थाने में बैठनें पर जानकारी से इंकार किया| जबकि महिला थाना एसपी कार्यालय के निकट ही है| रंगदारी मांगने की बात का भी खंडन किया गया| बैठक में कहा गया कि श्रीनिवास जिन्होंने पंचशील के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी उनके पुत्रों ने कई बार पंचशील को फोन कर कहा कि लेंन-देंन निपटानें फिर रंगदारी की बात कैसे हो गयी|
इस दौरान लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा, पूर्व व्लाक प्रमुख उर्मिला राजपूत, ईश्वर दयाल राजपूत, पंकज राजपूत, जौली राजपूत आदि रहे|