एडीजी ने पुलिस को सिखाए भीड़ नियंत्रण के गुर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद: पुलिस लाइन मैदान में एडीजी प्रेमप्रकाश ने प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों को भीड़ नियंत्रण के गुर सिखाये| इस दौरान उन्होंने कहा कानून सभी के लिए एक है जो कानून से खेलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी|
एडीजी ने पुलिस कर्मियों को भीड़ के प्रकार की जानकारी दी| भीड़ की विशेषता भी बतायी| इसके साथ ही उन्होंने जवानो को बड़ी संख्या में एकत्र जनबल को नियंत्रित किए जाने के गुर सिखाए । साथ ही अनियंत्रित भीड़ को काबू करने में कानूनी पहलुओं की विस्तार से जानकारी भी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस को आंतरिक सुरक्षा के दौरान कई बार बड़ी संख्या में अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करना पड़ता है। पुलिस बेरिकेडिंग के माध्यम से लोगों को रोकने का प्रयास करती है। जनता के नहीं मानने पर पानी के फुहार छोड़ी जाती है, लेकिन इस बीच भीड़ के बीच से अचानक पत्थरबाजी होने पर हवाई फायरिंग करती है|  उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस को स्वास्थ्य सेवाओं का भी ख्याल रखना पड़ता है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा आदि पुलिस बल मौजूद रहा|