फर्रुखाबाद: पेयजल आपूर्ति ठप हो जाने से गुस्साए नागरिकों ने नलकूप पर धरना दे दिया| गुस्साए लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष मनोज अग्रवाल मुर्दाबाद आदि के नारेबाजीकर भड़ास निकाली|
शहर कोतवाली के निकट स्थित नगरपालिका के नलकूप की मोटर बीते तीन दिन पूर्व फुक गयी जिससे बार्ड नंबर २३,३६ के मोहल्ला खतराना हाता मंगल खां, सह्तावन लाल, सुतहट्टी आदि मोहल्लों की आपूर्ति ठप हो गयी| हैण्ड पम्प से पानी भरते भरते परिजन परेशान हो गए| इसी बात से गुस्साए आजाद पाण्डेय, अजय दुबे, शिवम् कुमार, आलोक, संजीव, शिवम्, अमित, दिलीप, मनोज आदि लोगों ने नलकूप के निकट तख़्त डाला और उस पर धरना शुरू कर दिया|
नागरिकों ने आरोप लगाया कि कमीशन बाजी के कारण घिटया तरीके से नलकूप की मोटर भरी जाती है| आयेदिन मोटरों के फूंकने से ८, १० दिन तक की पेयजल आपूर्ति ठप हो जाती है| कई बार शिकायत करने के बावजूद भी नगर पालिका के अधिकारियों के कानों पर जूँ तक नहीं रेंगा|