डायन बनी महिला ने पड़ोसी के बच्चे का खून चूंसा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बच्चे के मर जाने के गम में महिला स्वाती ने पड़ोसी के बच्चे को मार डालने के लिए उसके मुंह को दांतों से नोचकर खून चूंसा| गुस्साए लोगों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी|

स्वाती कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला पुल मंडी निवासी रामकुमार की २५ वर्षीय पत्नी है| बीते दिनों उसके बच्चे की मौत हो गई| आज सायं उसने पड़ोसी बनारसी की पत्नी ममता से उसके डेढ़ माह के बच्चे को खिलाने के लिया और सादी की आढ़ में बच्चे के मुंह को दांतों से काटने लगी|

बुरी तरह घायल बच्चे की चीख निकलने पर ममता भागकर वहां पहुँची और स्वाती से अपने बच्चे को छीनने का प्रयास किया तो उसने उसके बाल नोच लिए| पड़ोस में रहने वाली किशोरी सौम्या ने जब बची को बचाने का प्रयास किया तो स्वाती ने उसे भी दांतों से काट लिया| काफी प्रयास करने के बाद छीना जा सका|

निचला होंठ कट जाने से खून रिसते देख महिला घबड़ा गई| पूरे मोहल्ले में यह खबर फ़ैल गयी की स्वाती डायन बन गई है| गुस्साए लोगों ने महिला को रस्सी से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी|

पत्नी को पिटता देखकर रामकुमार घबड़ा गया उसने स्वाती को कब्जे में लेकर पुलिस लाइन स्थित महिला थाने पहुंचाया| महिला सिपाही स्वाती की आँखों को देखकर दर गईं| स्वाती टकटकी लगाकर देखती है तो देखने वाले उसे भूतनी कहने लगते हैं| घायल बच्चे का इलाज के दौरान 7 टाँके लगाए गए|