एआरटीओ व पीटीओ के तबादले को सीएम और पीएम को बार नें भेजा पत्र

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: बीते दिनों सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में पीटीओ के साथ हुई मारपीट और मुकदमे बाजी का जींद फ़िलहाल अभी बोतल के भीतर जाने का नाम नही ले रहा है| बुधवार को बार नें पीएम और सीएम को शिकायती पत्र भेज पीटीओ व एआरटीओ का तबादला करने की मांग की है|
जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजीब पार्रिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजे है| जिसमे उन्होंने पीटीओ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते 12 जुलाई को पीटीओ (यात्री कर अधिकारी) ने असत्य रूप से अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह यादव, शेर सिंह, मनोज अग्निहोत्री, अभिषेक अग्निहोत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है|
यात्री कर अधिकारी आने दिन जनता से धन उगाही करते है| वही आये दिन एससी/एसटी एक्ट
लगाने की धमकी लोगों को देते है| सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुदेश तिवारी भी धमकी देते रहते है की अधिवक्ता समाज का विरोधी हूँ और मैं सरकार के करीबी हूँ मैं अबैध बसूली करुगा| बार ने पीटीओ व एआरटीओ के तबादले करने की मांग की है|