“आजाद” की जयंती पर जल बचाने का संकल्प

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को देश के वीर सपूत क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। लोगों ने उनकी प्रतिमा और चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
नगर के बद्री विशाल डिग्री कालेज परिसर में स्थापित क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संगठन नें माल्यार्पण किया|  चंद्रशेखर आजाद के जीवन से सीख लेने की प्रेरणा ली गयी| इस दौरान कहा गया कि भारत मां को अंग्रेजों के जुल्म से आजाद कराने के लिए मुस्कुराते हुए जान लुटाने वालों में से चंद्रशेखर आजाद एक थे। वह पैदा तो चंद्रशेखर तिवारी बनकर हुए थे लेकिन शहीद हुए चंद्रशेखर आजाद बनकर। जल बचाओ का  संकल्प भी लिया गया| राम मुरारी शुक्ला, दिवाकर नंद दुबे, कृष्णकांत अक्षर व विजय शुक्ला नें विचार व्यक्त किये|
जिलाध्यक्ष आदित्य दीक्षित, नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव, व्यापार संरक्षण अध्यक्ष राजू भारद्वाज, कुल भूषण श्रीवास्तव, अमन जैन व रवि मिश्रा आदि मौजूद रहे