सरकारी नियमो के मुताबिक ग्राम सचिव गाँव में और खंड विकास अधिकारी ब्लाक पर निवास करेंगे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: क्या आप जानते है कि उत्तर प्रदेश के शासन के निर्देशों के अनुसार खंड विकास अधिकारी को अपने तैनाती के ब्लाक में और ग्राम सचिवो को न्याय पंचायत स्तर पर निवास करना आवश्यक है| मगर एक भी ग्राम पंचायत सचिव और खंड विकास अधिकारी इस नियम का पालन नहीं करता| लिहाजा जिस ग्रामीण जनता की सेवा के लिए ये पद बने है वे जनता की  सुविधा की जगह अपनी सुविधानुसार ज्यादातर मुख्यालय पर निवास करते है| मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने एक पात्र जारी कर सभी खंड विकास अधिकारियो और ग्राम सचिवो को निर्देशों का पालन करने का पत्र जारी कटे हुए कहा है कि जुलाई माह में अपनी व्यवस्था कर ले अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी|

जिन गाँव में गौशाला स्थापित है ग्राम सचिव उसी गाँव में निवास करेंगे-

वैसे तो ग्राम सचिवो को अपनी तैनाती की ग्राम पंचायत में निवास करना जरुरी है मगर ग्राम सचिवो की संख्या कम होने के कारण इन्हें कई कई गाँव न्याय पंचायत स्तर पर आवंटित किये जाते है लिहाजा ग्राम सचिवो को न्याय पंचायत की तैनाती क्षेत्र के किसी गाँव में निवास करना आवश्यक है| मगर इसी के साथ शासन ने निर्देश जारी किये है कि जिन ग्राम पंचायतो में गौशाला स्थापित की गयी है ग्राम सचिव उसी गाँव में निवास करेगा ताकि गौशाला और गाँव के अन्य कामो की देखभाल कर सके| अरबो रुपये की लागत से बंबाये गए जिले के अधिकांश ग्राम सचिवालय जर्जर हालत में पहुच चुके है| पहले तो इनका निर्माण ही घटिया हुआ उसके बाद इनका उपयोग न होने के कारण चोर, शराबी और जुआरी इनके खिड़की दरवाजे तक निकाल ले गए| जिले के अधिकांश ग्राम सचिवालय शराबियो और जुआरियो के अड्डे बन चुके है| ग्राम सचिवो के गाँव में निवास करने से इनकी हालत भी सुधर सकती है| फ़िलहाल तो मुख्य विकास अधिकारी ने पत्र जारी कर दिया है, देखने वाली बात ये होगी कि ग्राम सचिव और खंड विकास अधिकारी जनता की सेवा में आलीशान वातानुकूलित घर की सुविधा त्याग पाते या नहीं|