फर्रुखाबाद: बीते दो दिन के अवकाश के बाद सोमबार को न्यायालय खुलेगा| पीटीओ को पीटने के आरोप में चार अधिवक्ताओं सहित आठ पर मुकदमें के विरोध की कड़ी तैयारी बार एसोसिएशन ने कर ली है| बार एसोसिएशन ने सोमबार को न्यायिक कार्य से विरत होने के साथ ही साथ सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक पर गंभीर आरोप भी लगाये है|
जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजीब पारिया ने अधिवक्ता व बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह यादव, शेर सिंह यादव, मनोज अग्निहोत्री व अभिषेक अग्निहोत्री के खिलाफ दर्ज किये गये मुकदमे की कड़ी निंदा की| |बैठक आ आयोजन कर महासचिव ने कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ राम लखन सरोज के सहयोग से कोतवाल फतेहगढ़ अजय नारायण सिंह, घुमना चौकी इंचार्ज तेज बहादुर सिंह, दरोगा रामरतन, 25-30 दरोगा और 30-40 सिपाही अधिवक्ताओं के घर दबिश देकर उनके महिलाओं व बच्चो से अभद्रता और अश्लीलता कर रहे है| घरों में तोड़फोड़ कर लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है|इसमे पीटीओ विजय किशोर आनन्द व उनके कर्मचारी सहयोग कर रहे है|
बैठक में कहा गया की अधिवक्ताओं के खिलाफ हो रही कार्यवाही के विरोध में अधिवक्ता न्यायी कार्य से विरत रहेंगे| इसके बाद भी अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही वापस नही हुई तो अनिश्चित कालीन हड़ताल की जायेगी|
वही जिले में सोमवार तक के लिये एडीजी कानपुर जोंन प्रेम प्रकाश ने डेरा जमा लिया है| वह बीते दिन ही कड़ी कार्यवाही करने की बात कह चुके है|