फर्रुखाबाद: सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में घुसकर पीटीओ से मारपीट कर उन्हें लहुलुहान करने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है| वही आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस की आठ टीमों का गठन किया गया है| पुलिस ने कई जगह रात में दबिश दी लेकिन फ़िलहाल सफलता नही मिली|इस मामले में बार एसोसिएशन भी एक्शन में आ गयी है|
यात्री कर अधिकारी वीके आनन्द ने बीती आधी रात के बाद कोतवाली फतेहगढ़ में मनोज अग्निहोत्री, राजेन्द्र सिंह यादव, अभिषेक अग्निहोत्री , शेर सिंह यादव, बबलू चौहान, पप्पू चौहान, अरविन्द यादव, बिल्लू दुबे के खिलाफ एक राय होकर मारपीट सरकारी कार्य में बाधा, मोबाइल लूट लेनें और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया|
वही पुलिस की आठ टीमों का गठन किया गया| पुलिस ने देर रात आरोपियों के घर पर दबिश दी लेकिन वह पुलिस की पकड़ से दूर रहे| वही दूसरी तरफ बार एसोसिएशन भी इस मुकदमे को लेकर शख्त हो गयी है| जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजीब पारिया ने जेएनआई को बताया कि गलती पीटीओ की है| अधिवक्ता चालान कोर्ट में भेजने के लिये कहने गये थे| जिस पर पीटीओ ने उनके साथ अभद्रता की| यदि किसी अधिवक्ता के खिलाफ कार्यवाही की तो बार एसोसिएशन सोमबार को बैठक कर अनिश्चित कालीन न्यायिक कार्य से विरत होंगे|