फर्रुखाबाद:(कमालगंज) अबैध रूप से बिना लाइसेन्स के मीट की बिक्री करने वाले आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों को पुलिस ने दबोच लिया| पुलिस पड़ताल कर रही है|
मीट बिक्री के लिए शासन से नए मानदंड तय होने के बाद कस्बा की बाजार में अवैध रूप से चलने वाली मीट की दुकानें कई महीनों पूर्व प्रशासन से बंद करा दी थी| फिर से दुकान शुरू करने के लिए इन्हें लाइसेंस प्रक्रिया से गुजरना था और तय मानदंडों के हिसाब से दुकान बनानी थी, लेकिन क्षेत्र में कई मीट विक्रेता ने लाइसेंस नहीं लिया। यह लोग बाजार से हटकर अपने मोहल्ले में घरों के सामने मीट की दुकानें चला रहे थे|
कस्बे में शनिवार को पुलिस की सक्रियता के चलते मीट विक्रेताओं में हडकंप मचा रहा| थाना पुलस ने बिना लाइसेन्स मीट बेचने के आरोप में आधा दर्जन से अधिक मीट विक्रेताओं को धर दबोचा| पुलिस उनसे पूंछतांछ कर रही है|
प्रभारी निरीक्षक जसबंत सिंह ने बताया की पकड़े गये मीट विक्रेताओं को चेतावनी देकर छोड़ा जायेगा| आये पुन: शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|