फर्रुखाबाद:(राजेपुर) जिलाधिकारी व एसपी ने बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं को अपनी सुरक्षा करने करने के टिप्स दिये| जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि यदि कोई मनचला किसी छात्रा से अश्लीलता करता है तो छात्रा अपने परिजनों को सूचना देकर इसकी शिकायत तत्काल करे जिससे उसके खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर सके|
थाना अमृतपुर के ग्राम नगला हूसा में विजय कुमार अवस्थी महाविधालय में डीएम मोनिका रानी और एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा पंहुचे| उन्होंने बालिका सुरक्षा अभियान जागरूकता के तहत छात्राओं को आवश्यक जानकारी दी गई। शासन द्वारा संचालित महिला हेल्प लाइन 1090 के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि जब कोई व्यक्ति आप को परेशान करे या असामाजिक कार्य के लिए तंग करे उस समय आप 1090 के अलावा स्थानीय थाने के नंबर पर भी बात कर सकते हैं, जहां आपको तुरंत सहायता उपलब्ध होगी। इसके साथ ही महिला आशा ज्योति लाइन 181 व 100 नम्बर पर भी सूचना देकर मदद ली जा सकती है|
एसपी ने कहा कि पुलिस आप के सहयोग के साथ ही समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए संकल्पित है। कहा कि घर से विद्यालय आते-जाते समय अगर असामाजिक तत्व रोड़ा बनने का काम करते हैं तो तत्काल सूचित करें।