21 लेखपालो के तबादले, जनता का दर्द दरकिनार, सत्ता संतुलन का प्रयास

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी के अनुमोदन पर 21 लेखपालों की तहसीलें बदल दी गईं। इसमें कई लेखपाल ऐसे हैँ जो कि लंबे समय से एक ही तहसील में जमे हुए थे। स्थानांतरित लेखपालों में चार भूलेख कार्यालय से संबद्ध किए गए है तो दो की भूलेख कार्यालय से संबद्धता खत्म कर दी गई है। वहीँ नगर और विधायको की सिफारिश में तैनात लेखपालो को कोई हिला न पाया जबकि सबसे ज्यादा जनता की शिकायते इन्ही की थी| जिला प्रशासन ने जनता के दर्द को दरकिनार कर सत्ता से संतुलन बनाने का प्रयास किया है ऐसा प्रतीत होता है|

फर्रुखाबाद सदर तहसील में तैनात लेखपाल विजय कृष्ण पाठक को कायमगंज, संजीव दुबे को अमृतपुर, रनबीर सिंह को अमृतपुर, जाहर सिंह को कायमगंज तहसील भेजा गया है। सदर तहसील के ही संजीव कुमार मिश्रा की सहायक भूलेख अधिकारी कार्यालय से संबद्धता समाप्त कर कायमगंज तहसील को स्थानांतरित किया गया। सदर के ही कन्हैयालाल की भी भूलेख अधिकारी कार्यालय से संबद्धता समाप्त कर दी गई है उन्हें अमृतपुर स्थानांतरित कर दिया गया है।  फर्रुखाबाद से रामबाबू को अमृतपुर, कायमगंज से सुरेश चंद्र को फर्रुखाबाद, रविकांत को सहायक भूलेख अधिकारी कार्यालय, कायमगंज से अजय कुमार शुक्ला को सदर तहसील, जगन्नाथ प्रसाद को सहायक भूलेख अधिकारी कार्यालय, आविंद खां को अमृतपुर, सत्य सिंह को सहायक भूलेख अधिकारी कार्यालय, शरद कुमार यादव को अमृतपुर, सोनी मिश्रा को सहायक भूलेख अधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया है। अमृतपुर तहसील से ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, राजीव कुमार पांडेय को कायमगंज में नवीन तैनाती दी गई है। इसी तरह से अमृतपुर से प्रमोद कुमार अवस्थी को फर्रुखाबाद, राजेश कुमार को कायमगंज, प्रवीन कुमार दुबे को फर्रुखाबाद में नई तैनाती दी गई है। डीएम ने सभी एसडीएम को लेखपालों को तुरंत कार्यमुक्त करने के आदेश दिए हैं।