फिर सुर्ख़ियों में आई टोटी- भाजपा नेता के बंद घर से सभी टोटियों चोरी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित जेएनवी रोड पर भाजपा नेता वीरेंदर सिंह राठौर के बंद पड़े घर से चोरो ने सभी टोटियां चुरा ली| इस घर में राजपुताना पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सुबोथ रथ रहते है| उड़ीसा निवासी सुबोध इन दिनों स्कूल बंद होने के कारण पिछले एक महीने से छुट्टियाँ मनाने उड़ीसा गए हुए है| चोरो ने बंद पड़े घर से एक एक टोटी तोड़ कर चुरा ली|गत लोकसभा चुनाव में भी टोटी चोरी का शोर मोदी से लेकर योगी मचा रहे थे| पुलिस के लिए इस केश को खोलने में खास मस्स्कक्त करनी होगी आखिर चोर को टोटी में ऐसा खास खजाना कौन सा दिखा था?

यूं तो चोरी कब हुई इसका अंदाज लगाना मुश्किल होगा क्योंकि जब घर को सफाई के लिए खोला गया तब पता चला कि चोरो ने बैकयार्ड से एक दरवाजे को तोड़ कर सामान साफ़ किया| कब साफ़ किया ये पता नहीं चल सका| घर के पिछवाड़े में घनी झाड़ियाँ है और चोरो ने उसी रास्ते चोरी की| भाजपा नेता और व्यवसायी वीरेन्द्र  सिंह राठौर के जेएनवी रोड स्थित उनके घर को उन्ही के स्कूल राजपुताना पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल को निवास के लिए दिया हुआ है| घर एक महीने से बंद था और बाहर से ताला लगा था| सबसे कमाल की बात है चोरो के सामान चुराने का तरीका| चोरो ने घर से एक एक टोटी तलाश तलाश कर तोड़ कर निकाल ली| थ्री बेडरूम के इस फ्लैट में 4 बाथरूम, किचन और लॉबी में बास बेसिन आदि लगे थे| शानदार बाथरूम से चोरो ने टोटियो पर हाथ साफ़ किया| बाथ टब के मिक्सर से लेकर गीजर तक चुराया| घर में रखे फ्रिज से कम्प्रेस्सर उखड ले गए| घर में 3 गैस सिलेंडर थे उन्हें नहीं छुआ मगर बैटरी और इन्वेर्टर ले गए|

घर की एक एक अलमारी और बक्से खोले और इत्मिनान से पीतल तलाश की गयी| घर में पीतल का कुछ नहीं बचा| मौके पर प्राथमिक जाँच के लिए पहुचे दरोगा ने आशंका व्यक्त की जुआरी या शराबी हो सकते है, कबाड़ी के नाम पर कन्नी काटते नजर आये| आखिर चोर जो पीतल और टोटी ले गए होंगे उसे या तो किसी कबाड़ी को बेचेंगे या फिर पीतल के बर्तन बेचने वालो को क्योंकि बर्तन विक्रेता पुरानी पीतल खरीदते है| चोरी तो हो ही गयी, अब चोर पकड़ में आये न आये टोटी की चर्चा एक बार फिर हो गयी|