मिनी बैंक के 70 लाख गबन में उपायुक्त सहित आठ पर तहरीर के चार माह बाद केस

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) किसान सेवा सहकारी समिति कायमगंज दक्षिणी की मिनी बैंक में 70 लाख से अधिक के गबन व घोटाले के मामले में आखिर जिलाधिकारी के निर्देश के 6 दिन बाद आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया| पुलिस ने जाँच भी तेज कर दी|
अपर जिला सहकारी अधिकारी विनोद कुमार कटियार की तहरीर पर पुलिस ने जनपद मैनपुरी के बलारपुर हिम्मत निवासी पूर्व सचिव समिति कायमगंज श्याम सिंह, पूर्व कैशियर लज्जाराम निवासी मुरैठी शमसाबाद, अतुल कान्त पुत्र अरविन्द सिंह, अलियापुर अरविन्द सिंह पुत्र भवानी सिंह, दिलीप सिंह पुत्र भवानी सिंह, तत्कालीन सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता संतोष सिंह यादव, सचिव महाप्रबन्धक सहकारी बैंक सुनील कुमार श्रीवास्तव व हीरालाल श्रीवास्तव तत्कालीन उपायुक्त एवं उपनिबंधक कानपुर मंडल के खिलाफ ध्रारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है| जाँच दरोगा अजीत शर्मा को दी गयी है|
विदित है कि बीते लगभग 6 दिन पूर्व सहकारी समिति के अध्यक्ष सुशील राजपूत ने जिलाधिकारी को पत्र देकर कहा कि समिति के पूर्व अध्यक्ष अरविद यादव व पूर्व सचिव श्याम सिंह पर लगे आरोपों की जांच के बाद पूर्व सचिव को निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के बाद की गई जांच में गबन आदि के मामलों में दोषियों के खिलाफ अपर सहकारी अधिकारी विनोद कटियार ने 13 फरवरी को मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अध्यक्ष ने बताया कि तहरीर में स्पष्ट था कि उक्त सहकारी समिति की मिनी बैंक में खाताधारकों के जमा धन व अन्य मदों के धन सहित 70.84 लाख से अधिक रुपये का गबन हुआ है।
इसके बाद जिलाधिकारी ने कोतवाल पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के कड़े निर्देश दिये थे|