लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने शुक्रवार मध्य रात के बाद 14 जिलों के एसएसपी व एसपी समेत 25 आइपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें मुरादाबाद के डीआइजी/ एसएपी जे. रविंद्र गौड़ भी शामिल हैं। इन्हें डीआइजी एसआइटी लखनऊ बनाया गया है। वहीं एसटीएफ में एक अतिरिक्त एसएसपी समेत तीन आइपीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है।
सरकार की मंशा एसटीएफ और जांच एजेंसी एसआइटी को और मजबूत करने की है। इसके साथ ही एसटीएफ को चार हिस्सो में बाटने की भी है। एसटीएफ में मेरठ और वाराणसी में आइपीएस अधिकारियों व एक अतिरिक्त एसएसपी की तैनाती इसके संकेत है। यहां अब तक एएसपी की तैनाती होती रही है। एसटीएफ के वाराणसी व मेरठ कार्यालयों में अब तक एएसपी की बतौर प्रभारी तैनाती होती रही है।