CWC2019, INDvSA, LIVE: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 228 रनों का लक्ष्य

FARRUKHABAD NEWS

नई दिल्ली। आज विश्व कप के 8वें मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले हॉफ में संघर्षपूर्ण के साथ रोमांचक मुकाबला भी देखा गया। फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था। जिसकी एवज में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करके अफ्रीकी टीम के बड़ा स्कोर खड़ा करने के मंसूबों पर पानी फेर दिया। लेकिन निचले क्रम के शानदार योगदान के चलते दक्षिण अफ्रीका ने लड़ने लायक 227 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हाशिम अमला (6) और डिकॉक (10) को चलता कर दिया था। उसके बाद फाफ और वेन डर दुसें के बीच अर्धशतकीय साझेदारी को चहल ने तोड़ते हुए एक ही ओवर में दो विकेट झटक डाले। इसके बाद बाद चहल ने डुमिनी को भी 3 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। एक समय अफ्रीकी टीम 200 रनों तक पहुंचती हुई बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रही थी।

लेकिन निचले क्रम ने वापसी की जबरदस्त जज्बा दिखाते हुए टीम का स्कोर 200 से बहुत आगे पहुंचा दिया। एंदिले फेलुकवायों ने 34 रन बनाए। जबकि क्रिस मॉरिस और कैगिसो रबादा ने भी अर्धशतकीय भागेदारी करते हुए क्रमशः 42 और 31 रनो का योगदान दिया। भारत की ओर से बुमराह को दो और चहल को 4 विकेट मिले।
क्या भारत के लिए पर्याप्त होगा ये लक्ष्य? मैच के पल-पल के रोमांच के लिए बने रहिए हमारे साथ. कुछ ही देर बाद शुरू होगी भारतीय पारी|