एक ही रात में पांच घरों के ताले तोड़कर चोरी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) बीती रात चोरों ने एक ही गांव के पांच घरों में चोरी कर पुलिस को होमवर्क दे दिया| घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की| पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम कोठी निवासी दर्जी जगदीश पुत्र जीवालाल के घर चोर दाखिल हुए और खिड़की व दरवाजा तोड़ दिया| चोरों ने कमरे में रखे जेबरात व 7 हजार की नकदी साफ़ कर दी| पंकज पुत्र प्रभुदयाल के घर चोर पीछे से छत पर चढ़ कर घर में दाखिल हुए और घर में रखे 4 हजार के साथ ही जेबरात चोरी कर लिए|
जबर सिंह पुत्र सूरज पाल के घर बीते 15 दिन पूर्व भी लाखों की चोरी हुई थी|बीती रात चोरों ने उसके घर को दोबारा निशाना बनाया| वह जबर के घर से इलेक्ट्रानिक सामान चोरी कर ले गये| कोठी निवासी ही रामप्रकाश पुत्र गुरुबक्श के घर भी चोरों ने हाथ साफ किये|चोर 3 हजार की नकदी के साथ ही जेबरात चोरी कर ले गये |उसके तीन बक्शे गाँव के ही रामोतार के खेत में पड़े मिले| पंकज पुत्र सोबरन के घर दाखिल हुए चोर दो अंगूठी, एक चैन, झाले व् पायल आदि चोरी कर ले गये|घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अंगद सिंह व डायल 100 नें पंहुचकर जाँच पड़ताल की| थानाध्यक्ष ने बताया कि जाँच की जा रही है| घटना संदिग्ध लग रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|