फर्रुखाबाद: बीते लगभग दो महीने से नगर पालिका के सफाई संविदा सफाई कर्मियों का वेतन ना मिलने से उनके सब्र का बांध टूट गया| इस दौरान आक्रोशित सफाई कर्मियों ने ईओ के आवास का घेराव किया और बातचीत करने आये जल-कल अभियंता के साथ गालीगलौज कर दिया|सफाई कर्मियों का आक्रोश देख ईओ और जल-कल अभियंता ने खुद में भीतर बंद कर लिया| बाहर सफाई कर्मी नारेबाजी करते रहे| हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची|
सफाई कर्मी यूनियन के नेता नीरज वाल्मीकि व हरिओम वाल्मीकि शुक्रवार दोपहर बाद अधिशासी अधिकारी रश्मि भारती के आवास का घेराव कर नारेबाजी की| और उन्हें बातचीत के लिए बाहर बुलाया|उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों का आक्रोश देखकर ईओ ने बाहर आने से इंकार कर दिया और जल-कल अभियंता विजय बहादुर सिंह को बाहर भेजा| जंहा उनकी सफाई कर्मियों से नोकझोंक हो गयी| आक्रोशित सफाई कर्मियों ने गाली-गलौज कर दी| सफाई कर्मियों का आक्रोश देख जलकल अभियंता भी भीतर चले गये और दरवाजा भीतर से ही बंद कर लिया|
जिसके बाद सफ़ाई कर्मी नारेबाजी करते रहे| सफाई कर्मियों ने बताया कि नगर पालिका परिषद में 300 संविदा सफाई कर्मी तैनात है|उनका आरोप की उन्हें 19600 रूपये मानदेय मिलता है| मार्च के केबल 15 हजार ही दिया गया और अप्रैल व मई का मानदेय अभी तक दिया भी नही गया| सूचना मिलने पर शहर कोतवाल रवि श्रीवास्तव मौके पर पंहुचे और बातचीत करने का प्रयास किया|
काफी देर चले प्रदर्शन के बाद आखिर ईओ रश्मि भारती वार्ता के लिए तैयार हुईं| जिसके बाद पालिका कार्यालय के सभागार में ईओ व तहसीलदार सदर प्रदीप सिंह के साथ बैठकर वार्ता हुई| ईओ नें कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ|
ईओ ने जेएनआई को बताया कि सफाई कर्मियों से अभिलेख मांगे गये है| अभिलेखों के आधार पर रिपोर्ट बनाकर शासन और जिला प्रशासन को भेजी जायेगी| शासन के निर्देश पर कार्यवाही की जायेगी|