फर्रुखाबाद:(राजेपुर) सीएचसी में दिन प्रतिदिन अव्यवस्थाओं का बोल बोला बढता जा रहा है, जिससे मरीज व तीमारदार दोनों को ही अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में अव्यवस्थाएं तो हमेशा से ही देखने को मिलती हैं। लेकिन जो भी संसाधन अस्पताल में उपलब्ध भी उन्हें भी ठीक से रख रखाव नहीं किया जाता है। जिसका खामियाजा अस्पताल में भर्ती मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। यही वजह है कि वार्डों में देखने के लिए पंखे तो लगे हैं। लेकिन उनका चलना और न चलना एक जैसा है। जिससे मरीजों कि हालत इस उमस भरी गरमी में और ज्यादा खराब हो जाती है।
सीएचसी में सुबह से लेकर शाम तक हजारों लोग उपचार के लिए आते हैं। लेकिन अस्पताल बिजली गुल हो जाने के बाद जनरेटर या अन्य बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण वार्ड में भर्ती मरीजों की हालत गर्मी के कारण काफी खराब हो जाती है। अस्पताल में चालू एक जनरेटर से केवल वार्ड की लाइट बस चालू रहती है।
वार्ड में लगे पंखों केबल कागजों पर चलते हैं| अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेड पर चादर तक नही डाली जाती| गद्दे भी फटे हुए है|अस्पताल के मरीज रात में बिजली ना आने से गर्मी से रो बिलबिलाते ही है साथ ही साथ उन्हें रोशनी के लिए मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ता है| अस्पताल के चिकित्सक डॉ० अमित राजपूत ने बताया की चादरे रोज बदली जाती है| जरनेटर भी चलता है| उसके बाद भी यदि कोई समस्या है तो उसे दुरस्त किया जायेगा |