कुशीनगर: लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की तैयारी में लगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दावा है कि केंद्र में उनकी सरकार बनने के बाद से घूस लेने व देने की व्यवस्था को बंद कर दिया जाएगा। राहुल गांधी आज कुशीनगर में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी आरपीएन सिंह के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे थे। राहुल गांधी ने देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के मामले पर चिंता जताई है।
उन्होंने कहा कि हर जगह पर बिना घूस के कोई काम नहीं होता है। केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद घूस लेने व देने पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारत का युवा तो चीन व जापान की तर्ज पर अपना उद्योग लगना चाहता है, लेकिन यहां तो हर विभाग में घूस देने में ही उसकी पूंजी समाप्त हो जा रही है। मेरी सरकार में यह व्यवस्था समाप्त कर दी जाएगी। राहुल गांधी ने इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने केवल झूठ बोलने का काम किया। हमने तो छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में जो कहा वह कर दिखाया है। मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई तक का कर्ज माफ किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ ने पडरौना की चीनी मिल को सौ दिन में चलाने का झूठा वादा किया। इस 56 इंच के सीने वाले चौकीदार ने पूंजीपतियों का पांच लाख 55 करोड़ कर्ज माफ किया। नोटबंदी कर आम आदमी को लाइन में खड़ा करवाया। काला धन पूंजीपति लूटकर ले गए, लेकिन मैं अब करोड़ों रुपये आम आदमी को देना चाहता हूं, चोर पूंजीपतियों को नहीं। उन्होंने कहा कि मैंने अर्थ शास्त्रियों से पूछा और कहा पांच करोड़ गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये देने हैं। यह तब तक देंगे जब तक 12 हजार रुपये महीने की इनकी आमदनी नहीं हो जाती। इस संबंध में अर्थ शास्त्रियों से राय ली। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने नोट बंदी की, जीएसटी लगाया आम आदमी ने माल खरीदना बंद किया, दुकानें बंद हुईं, फैक्ट्री बंद हो गई।
जैसे ही न्याय योजना के तहत 12 हजार रुपये डालेंगे, अर्थ व्यवस्था चल पड़ेगी। बेरोजगारी दूर होगी। न्याय व्यवस्था के बिना देश की अर्थव्यवस्था चल ही नहीं सकती। यह अर्थ व्यवस्था का इंजन रूपी डीजल मोबिल का कार्य करेगा। जिसकी भी आमदनी 12 हजार महीने से कम होगी उनको इसका लाभ देंगे। यह महिलाओं के खाते में जाएगा। मोदी ने जो आप से छीना है हम उसे वापस करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम झूठे वादे नहीं करते है, जो कहते हैं उसे करते हैं। ऋण लेकर माल्या व नीव मोदी सरीखे पूंजीपति बाहर घूम रहे हैं और किसानों को जेल में डाला जा रहा है। हमारी सरकार में यह नहीं होगा। एक साल में 22 लाख सरकारी नौकरी मिलगी। पंचायतों में 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
Comments are closed.