फर्रुखाबाद: जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए लेखपाल पर आठ हजार रूपये की डिमांड करने का आरोप लगा है| मामले में पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार की है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खतराना निवासी हरीकिशन ने जिलाधिकारी मोनिका रानी को पत्र देकर कहा है कि उसके परिवार में वर्ष 2011 में जाति प्रमाण पत्र जारी हुआ था| अब सरकारी योजनाओं में नये
प्रमाण पत्र लगने की आवश्यकता है| लेकिन लेखपाल रोशन लाल ने ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी उसे निरस्त कर दिया| वही लेखपाल ने सही रिपोर्ट लगाने के लिए आठ हजार रूपये की मांग की| लेखपाल ने कहा कि जब तक आठ हजार रूपये नही मिलेंगे तब तक रिपोर्ट नही लगेगी| तहसीलदार सदर प्रदीप कुमार ने बताया जाँच करायी जायेगी| यदि जाँच सही हुई तो कार्यवाही की जायेगी|