फर्रुखाबाद: गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर उन्हें गुड़ चना, आयरन की गोली, पालक इत्यादि दिया गया| इसके साथ 1000 दिन के बारे में भी आगनवाड़ी ने विस्तार से बताया।।
विकास खंड बढ़पुर के ग्राम ढिलावल में में गोदभराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया|जिसमे गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी| लाभार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया जैसे कि गर्भवती महिलाओ को गुड़ चना, आयरन की गोली, पालक इत्यादि दिया गया और बताया गया कि प्रसव पूर्व जांच नियमित रूप से करानी चाहिए एवं आयरन की गोली चौथे माह से शुरू कर देनी चाहिए जिससे कि खून की कमी को रोका जा सके। वही धात्री महिलाएं को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया व खानपान संबंधी सलाह भी दी गई।
इस दौरान टीएसयू के जिला पोषण विशेषज्ञ डॉ० गौरव ओझा एएनएम ज्ञान कुमारी एवं आशा मीना मौजूद रहे।।