सपाइयों का आंदोलन कुचलने को प्रशासन कटिबद्ध

Uncategorized

फर्रुखाबाद,6 मार्चः जिला प्रशासन सपाइयों के आंदोलन को कुचलने के लिये पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है। रविवार को जिलाधिकारी रिग्जिन सैम्फेल ने कलक्लट्रेट सभागार में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आंदोलन से निबटने की रणनीति बनायी।

श्री सैम्फेल ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिये कि जनपद में धारा 144 लागू है। कानून व्यवस्था बनाये रखना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसलिये सभी को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए मुस्तैदी से काम करना होगा। विदित है कि सोमवार से समाजवादी पार्टी की ओर से प्रदेश स्तर पर आंदोलन की घोषणा कर रखी है। प्रदेश शासन ने भी आंदोलन से निबटने के लिये सख्ती से निबटने के निर्देश दे रखे हैं, जिसका अंदाजा शनिवार रात्रि से ही शुरू हो गयी सपाइयों की धरपकड़ से लग चुका है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की ओर आने वाले लगभग सभी रास्तों पर बैरियर लगाने और आंदोलन कारियों को एकत्र न होने देने की रणनीति बनायी गयी है। यदि फिर भी सपाई एकत्र हो कर प्रदर्शन करते हैं तो उनको तितर बिरतर करने के लिये भी पूरी तरह से तैयार रहने को कहा गया है।