मैनपुरी:दिल्ली से वाराणसी जा तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में सात लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। इनमें से सात की हालत बेहद गंभीर है। घायलों में स्पेन निवासी मार्गरीटा और जोस मिगुल शामिल हैं।
मैनपुरी के करहल थाना के डौकी क्षेत्र में कल देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर प्राइवेट बस ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। तेज रफ्तार बस ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से जाकर भिड़ गई। भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हैं। पुलिस ने घायलों को बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला। इनमें से कुछ प्राथमिक उपचार के बाद चले गए। गंभीर रूप से घायलों को सैफई पीजीआइ भेजा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अजय शंकर राय सहित कई थानों की पुलिस बल मौके पर राहत कार्य मे जुट गई। प्राइवेट बस दिल्ली से वाराणसी जा रही थी।चालक सहित सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 28 लोग घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
बस व ट्रक की भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही वहां हलचल मच गया। स्थानीय लोग तुरंत ही लोगों की मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी। सभी शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।