बसपा के पूर्व विधायक के छोटे भाई ने घर पर खुद को गोली से उड़ाया

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics-BSP

बरेली:बसपा के पूर्व विधायक के छोटे भाई ने शनिवार को घर पर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। उनके आत्मघाती कदम उठाने के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं लग सकी है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक के बीमार पड़ने के बाद घरेलू परिस्थितियों के कारण उनके भाई परेशान चल रहे थे। फिलहाल कोई और कारण अभी तक सामने नहीं आया है। उधर, खबर मिलते ही विधायक समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। पुलिस ने उनके घर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटनास्थल से पिस्टल को अपने कब्जे में लिया। मूलत: बिथरी चैनपुर के रहने वाले वीरेंद्र कुमार बिथरी और बरेली कैंट विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी से दो बार विधायक रह चुके है। शहर की पवन विहार कॉलोनी में उनका मकान है। पास में ही उनके छोटे भाई दवा करोबारी धर्नेंद्र पाल सिंह उर्फ पप्पू गंगवार रहते हैं। बताते हैं कि शनिवार को उनके छोटे भाई ने अपने घर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर विधायक के घर पर उनके समर्थकों की भीड़़ जुटनी शुरू हो गई। हालांकि, सुसाइड के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं लग सका है।
पूर्व विधायक के बीमार होने के बाद से परेशान थे पप्पू
पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं। बीमारी की वजह से वह चल-फिर नहीं सकते, यहां तक कि बोलने में भी असमर्थ हैं। बताते हैं कि इसी को लेकर छोटे भाई पप्पू गंगवार परेशान थे। घर में भी कुछ अनबन चल रही थी। फिलहाल कोई और कारण अभी तक सामने नहीं आया है।