फर्रुखाबाद:(जहानगंज) लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी ताकत के साथ लगा है| चुनाव प्रेक्षक ने अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षक किया|
चुनाव प्रेक्षक महेश कुमार जैन ने सीओ राजवीर सिंह व थानाध्यक्ष अंगदसिंह के साथ क्षेत्र के तकरीबन एक दर्जन गांवों में जाकर बूथों के हालात देखे|उन्होंने ग्रामीणों से आगामी 29 अप्रैल को मतदान जरुर करने की अपील की| उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यदि मतदान के दौरान बूथ पर कोई समस्या हो तो पुलिस क सूचना दें|उन्होंने तकरीबन एक दर्जन गाँवो का दौरा किया|
उन्होंने भड़ोसा,न्यामतनगर,जरारी,गदनपुर,तुर्रा,जहांगीरपुर,नगला भटोसा,झसी,शरफाबाद, सिथौली व पकड़िया आदि गाँवो में प्रेक्षक गये| उन्होंने मतदाताओं से लोकतन्त्र के पर्व में बढ़-चढ़ के हिस्सा लेनें की बात कही|