अंग्रेजी माध्यम में पढ़ायेंगे उत्‍तर प्रदेश के सरकारी स्‍कूल

Uncategorized

लखनऊ||  अब अंग्रेजी माध्यम से पढऩे के लिए निजी स्कूलों का ही सहारा नहीं लेना पड़ेगा बल्कि सरकारी स्कूलों में भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की जा सकेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार प्रदेश भर में 148 माडल स्कूल खोलेगी, जिसमें 6 से 12 तक की पढ़ाई हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यमों में होगी।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री रंगनाथ मिश्र ने आज यहां कहा है कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश के प्रत्येक ब्लाक में माडल स्कूल खोले जायेंगें। आगामी शिक्षण सत्र से इसमें 6 से 12 तक की पढ़ाई हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यमों में होगी।

श्री मिश्र ने आज यहां कहा कि 148 माडल स्कूलों के लिये जमीन उपलब्ध हो गयी है। प्रत्येक स्कूल के निर्माण में चार करोड रूपये खर्च होंगे। इस धनराशि का पचहत्तर प्रतिशत केन्द्र सरकार और पचीस प्रतिशत राज्य सरकार देगी। उन्होंने कहा कि अगले शिक्षा सत्र से यह सभी स्कूल खुल जायेंगें। पांच सौ और माडल स्कूलों के लिये प्रस्ताव भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि खुलने वाले माडल स्कूल आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस होंगें। इसमें छात्रावास की सुविधा भी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नकल मुक्त परीक्षा कराने के लिये कटिबद्ध है। नकल माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। हर हाल में सभी को परीक्षा ड्यूटी करना है इसमें किसी को भी कोई रियायत नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के पश्चात कापियों का मूल्यांकन समय से होगा ताकि समय से परीक्षाफल घोषित किया जा सके।