फर्रुखाबाद:शनिवार को पुलिस लाइन परिसर से करीब 58 पुलिस कर्मी मथुरा में होने वाले द्वितीय चरण के मतदान को संपन्न कराने के लिए रवाना हुए। रवानगी से पहले पुलिस लाइन परिसर में पुलिस कर्मियों को चुनाव संबंधित जानकारियां दी गई।
पुलिस लाइन से रोडवेज की बस से मथुरा जिले का चुनाव संपन्न कराने के लिए करीब 58 पुलिस कर्मियों को रवाना किया गया है। एसपी अनिल कुमार मिश्रा व अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने चुनावी ड्यूटी में जा रहे पुलिस कर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर आप सब जा रहे है, वो स्थान से शायद आप परिचित न हों, लेकिन व्यवस्था की कमान आपके जिम्मे है।
ऐसे में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराना पुलिस बल का कर्तव्य है। इसके लिए पूरी सर्तकता बरतनी बहुत अनिवार्य है। पुलिसकर्मियों को उच्चाधिकारियों से मिले निर्देशों समझने के बाद सभी टीमों को रवाना किया गया। टीम को प्रथम उपचार किट भी उपलब्ध करायी गयी|