फर्रुखाबाद:कला एवं सहित्य को अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती फर्रूखाबाद द्वारा विक्रम
संवत 2076 के अवसर पर नगर के पाण्डेश्वर नाथ मन्दिर में श्री राम जय राम जय जय राम महामन्त्र का जाप किया गया।
नगर के रेलवे रोड स्थित पाण्डेश्वर नाथ मन्दिर में सुबह 6 बजे संस्कार भारती के काल 6 बजे संस्कार भारती के कला साधक मंगल वेश में मन्दिर पहुँचे वहा पर यज्ञशाला प्रांगण में सभी ने एक घण्टे तक 13-13 माला का जाप किया| इस अवसर पर सभी ने भव्य आरती व शंखनाद के साथ नववर्ष का स्वागत किया। संस्कार भारती के कला साधकों ने रंगोली भी बनाई एवं बधाई कार्ड बांटकर व रोली चंदन लगाकर सभी को नववर्ष की बधाई दी। गोपाल पुजारी व सत्यव्रत पाण्डे ने आरती की।मन्दिर की व्यवस्था मनीष मिश्रा ने की एवं सभी को रामनामी उढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्कार भारती के अखिल भारतीय संरक्षक पद्म श्री बाबा योगेन्द्र ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कला के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त किया जा सकता है इसी उद्देश्य को लेकर संस्कार भारती पूरे देश में कार्य कर रही है। आतंकबाद, नक्सलबाद जैसी समस्याओ का हल कला है कलाओ के माध्यम से व्यक्ति को संस्कारित किया जा सकता है| संस्कारित व्यक्ति से एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है| भारती, भारतीय कलाओं के संरक्षण व संवर्ध न का कार्य कर रही है। आचार्य ओम प्रकाश मिश्रा कंचन,डॉ0 शिव ओम अम्बर,डॉ0 रजनी सरीन,दिनेश मिश्रा आदि के घर जाकर भेट की|
इस अवसर पर अध्यक्ष संजय गर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र दुवे, कार्यक्रम संयोजक नवीन मिश्रा प्रान्तीय महामन्त्री सुरेन्द्र पाण्डेय, रवीन्द्र भदौरिया अरविन्द दीक्षित, डाॅ0 रवीन्द्र यादव, अखिलेश पाण्डेय, दीपक रंजन सक्सेना, रजेन्द्र दीक्षित,वीरेन्द्र पाण्डेय, अनुभव सारस्वत ,श्रीकान्त दुबे, रवि मिश्रा, इंन्दू अवस्थी, अर्पण शाक्य, डाॅ0 रमरेन्द्र शुक्ल ‘कवि‘, रितिक पाण्डेय, हरीओम, संकल्प पाण्डेय सहित लगभग एक सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।